खाद्य एवं औषधि विभाग का छापा, खुला तेल, कंटेनर जब्त

इटारसी। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने बुधवार की देर शाम यहां मिलावटखोरों और प्रतिबंधित तेल को खुला बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ की और सातवी लाइन में पे्रमचंद दौलतराम के किराना दुकान के गोडाउन से खुला तेल तथा लक्ष्मी प्रॉविजन की रिपेयरिंग यूनिट से 300 रीयूज कंटेनर जब्त किये। यहां पॉम ऑयल का सेंपल भी लिया।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिलावटखोरों और प्रतिबंधित सामानों को बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में विभाग की टीम बुधवार की शाम को इटारसी में थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश और शिकायत के आधार पर सातवी लाइन में प्रेमचंद दौलतराम किराना दुकान के गोडाउन में जांच की और यहां से 45 लीटर खुला सोयाबीन तेल जब्त किया। इसके साथ ही लक्ष्मी प्रॉविजन स्टोर की रिपेयरिंग यूनिट ईएलसी चर्च के सामने गुरबानी भवन में जांच की तो यहां जांच के दौरान तीन सौ रीयूजन कंटेनर मिले, जिन्हें जब्त किया गया। यहां पॉम ऑयल की पैकिंग भी करते मिली। श्री पावक ने बताया कि गुरबानी भवन में विकास गुरबानी के यहां से तीन सौ रीयूज कंटेनर मिले हैं। इनको रीपैक का अधिकार तो है, लेकिन रीयूज कंटेनर में पैकिंग नहीं कर सकते।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!