इटारसी। भारतीय संस्कृति में गुरु वंदना परंपरा के गुरुत्तर दायित्वों का निर्वाहन करते हुए नगर पालिका परिषद इटारसी के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 6 सितंबर दिन शुक्रवार को शिक्षक कल्याण संगठन के मार्गदर्शन में लगातार पांचवें वर्ष में इटारसी परिक्षेत्र की सरकारी शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं के सार्वजनिक सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
शिक्षक कल्याण संगठन के संयोजक राजकुमार दुबे ने बताया कि इस अवसर पर इटारसी शहर के संकुल केंद्रों के साथ साथ रामपुर एवं मेहरागांव संकुल केंद्रों के अंतर्गत आने वाली समस्त सरकारी शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं का गरिमामय वातावरण में सम्मान किया जाएगा।