इटारसी। बिन्द्रावाली गली स्थित आंगनवाड़ी के सामने एक परिवार में झगड़े के बाद पति ने अपनी पत्नी के साथ छोटी से बात पर मारपीट की। घटना में महिला के सिर में चोट आयी है। हालांकि महिला ने पुलिस थाने में दहेज प्रताडऩा की शिकायत भी की है।
पुलिस से मिली जानकारी केअनुसार महिला प्रिया पत्नी रीतेश तिवारी ने शिकायत दर्ज करायी है कि मंगलवार को घर में मामूली बात पर हुए विवाद में उसके पति रीतेश तिवारी ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसके सिर में चोट आयी है। पुलिस ने रीतेश पिता ईश्वरदत्त तिवारी के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताडऩा का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।