वकीलों ने की दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग
इटारसी। अभिभाषक संघ इटारसी ने नयी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस द्वारा वकीलों पर किया कथित हमला एवं गोलीबारी के दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग लेकर शुक्रवार को न्यायालयीन कार्य नहीं किया। कोर्ट के सामने धरना देकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अरविंद गोइल, सचिव पारस जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा, सूरजसिंह सोलंकी सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।
वकील कोर्ट परिसर से एसडीएम कार्यालय परिसर तक नारेबाजी करते हुए गये और यहां भी नारेबाजी की। वकीलों ने अनुविभागीय दंडाधिकारी हरेन्द्र नारायण को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर दिल्ली प्रकरण में दोषी पुलिस कर्मियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की। संघ के अध्यक्ष अरविन्द गोइल ने कहा कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों पर दिल्ली पुलिस ने कातिलाना हमला किया जिसमें पुलिस ने अकारण ही गोलीबारी भी की। घटना में वकील गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। ऐसे दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अविलंब आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसके साथ ही गोवा की राज्यपाल किरण बेदी ने वकीलों के लिए अमर्यादित टिप्पणी की है। उपरोक्त घटना की एवं टिप्पणी से समूचा वकील समुदाय हतप्रभ और आहत है, जिसकी अभिभाषक संघ कड़ी निंदा करता है। सचिव पारस जैन ने कहा कि पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अविलंब कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए तथा गोवा की राज्यपाल किरण बेदी को पद से मुक्त करने संबंधी दिशा निर्देश जारी कर कार्रवाई की जाना चाहिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!