प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किये प्रमाण पत्र

इटारसी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एमएसएमई टेस्टिंग स्टेशन भोपाल के सहयोग से शिक्षित युवाओं के लिए 10 दिवसीय उद्यमिता जागरुकता कार्यक्रम का समापन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के पूर्व जीएम नरेंद्र भार्गव एवं बृज किशोर पटैल, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद के मुख्य आतिथ्य एवं एरिया मैनेजर अभय सिहं परिहार के विशेष आतिथ्य में सेंट्रर फार ह्युमन वेलफेयर मंगला रिसर्च सोसायटी के सहयोग से संपन्न किया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होंने युवाओं को कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने को कहा। अतिथियों ने कहा कि आज देश में नौकरी के अवसर कम हुए हैं, पर स्वरोजगार के अवसर बहुत हैं। प्रशिक्षण में 25 युवाओं ने भाग लिया था। इस अवसर पर एमएसएमई भोपाल से आये सहायक निदेशक ग्यारसी प्रसाद ने भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया। संस्था के सचिव अजय मंजारिया ने युवाओं को प्रशिक्षण का लाभ उठा कर एक सफल उद्यमी बनने हेतु प्ररित किया ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!