जबलपुर-इटारसी के मध्य पार्सल ट्रेन की मांग

जबलपुर-इटारसी के मध्य पार्सल ट्रेन की मांग

सांसद ने लिखा जीएम और डीआरएम को पत्र
इटारसी। कोविद-19 नोबेल कोरोना वायरस के चलते लगाये लॉक डाउन से पूरे संसदीय क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट सेवाएं पूर्णत: बंद है। सांसद उदय प्रताप सिंह ने पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के महाप्रबंधक को एक पत्र लिखकर मांग की है कि फल, सब्जी, दवाएं, किराा एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए जबलपुर से इटारसी के बीच एक पार्सल ट्रेन प्रतिदिन चलायी जाए।
सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद में ट्रांसपोर्ट सेवाएं पूर्णत: बंद हो जाने से आमजनों को दैनिक उपयोगी वस्तुओं सब्जी, फल, मेडिसिन, किराना व अन्य आवश्यक वस्तुएं नहीं मिल रही हैं। उन्होंने महाप्रबंधक जबलपुर एवं डीआरएम भोपाल और डीआरएम जबलपुर से जबलपुर और इटारसी के मध्य गोटेगांव, करकबेल, नरसिंहपुर, करेली, करपगांव, बोहानी, गाडरवारा, सालीचौका, जुन्हैटा, बनखेड़ी, पिपरिया, गुरमखेड़ी, सोहागपुर, सोनतलाई, गुर्रा व बागरा तवा होते हुए प्रतिदिन एक पार्सल ट्रेन प्रारंभ किये जाने हेतु आग्रह किया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!