आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रहे लड्डू का वितरण

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रहे लड्डू का वितरण

होशंगाबाद। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिले में लागू लॉकडाउन के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेवाओं से संबंधित हितग्राहियों यथा 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे, अति कम वजन के बच्चे, गर्भवती एवं धात्री माताओं को घर-घर जाकर पूरक पोषण आहार के रूप में टेक होम राशन वितरण किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में परियोजना सोहागपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र गांधी वार्ड 1 व 2 तथा सुभाष वार्ड एवं रघुवंशीपुरा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हितग्राहियों के घर-घर जाकर टेक होम राशन (टीएचआर) का वितरण व समूह द्वारा रेडी टू ईट के रूप में निर्मित आंटे के लड्डू एवं मरमुरे के लड्डू का बच्चों को दिए गए। इस प्रकार जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हितग्राहियों से गृह भेट कर टेक होम राशन का वितरण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उपायों का प्रचार प्रसार, मास्क का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में समझाईश इत्यादि कार्य किये जा रहे हंै।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!