बंदरों की भूख मिटा रहे पगारे मित्र मंडल के सदस्य

बंदरों की भूख मिटा रहे पगारे मित्र मंडल के सदस्य

इटारसी। देश प्रदेश सहित जिले एवं शहर में लगे लॉकडाउन से जहां एक ओर गरीब वर्ग खानाबदोश हो गया है वहीं आवारा मवेशियों ओर केसला के जंगलों में रहने वाले बंदरो के सामने भी खाने का संकट आ गया है। ऐसे में शहर के समाजसेवी प्रमोद पगारे एवं उनकी मित्र मंडली के सदस्य केसला सुखतवा के जंगलों एवं एनएच 69 पर रहने वाले बंदरो ओर मवेशियों को लगातार खाद्य सामग्री लेकर जाकर खिला रहे है।
गौरतलब है कि प्रमोद पगारे लॉकडाउन शुरू होने वाले दिन से ही लगातार केसला सुखतवा जाकर बंदरों को टमाटर, ककड़ी, लोकी, देशी चने, बिस्किट एवं पानी दे रहे हैं। प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में बंदर इकट्ठे होकर खाद्य सामग्री ग्रहण कर रहे हैं। वहीं शहर की सड़कों पर मौजूद मवेशियों को भी पगारे रोटी, सब्जी एवं अन्य खाद्य सामग्री खिला रहे है। श्री पगारे ने उक्त संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में देश संकट की परिस्थितियों से गुजर रहा है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि अपनी-अपनी हैसियत के हिसाब से हर जरूरतमंद की मदद करते रहें। पगारे मित्र मंडल के सदस्य अमित सेठ, आकाश गालर, सुरेंद्र सिंह राजपूत एवं घनश्याम तिवारी उनके साथ कार्य में सहयोग कर रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!