पूरा जिला टोटल लॉक डाउन, इटारसी के आदेश नहीं

पूरा जिला टोटल लॉक डाउन, इटारसी के आदेश नहीं

इटारसी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कदमों की श्रंखला में आज इटारसी अनुभाग छोड़कर संपूर्ण जिला टोटल लॉक डाउन घोषित हो चुका है। इटारसी के विषय में अभी ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है। जिला प्रशासन ने अनुविभागीय अधिकारी को इसके लिए अधिकृत किया था। पिपरिया, सोहागपुर, होशंगाबाद और सिवनी मालवा एसडीएम ने अपने-अपने अनुभाग में आज रात 12 बजे से टोटल लॉक डाउन घोषित कर दिया है।
होशंगाबाद में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए मंगलवार से आगामी आदेश तक पूर्णत: बंद कर दिया है। पूर्णत: बंद की अवधि में किराना ऑन डोर सुविधा जारी रहेगी। किराना सामग्री के लिए रजिस्टर्ड दुकान को वाट्स अप या फोन द्वारा आर्डर करके सामग्री बुला सकते ळें। किराना दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी। इसी तरह से दुपहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। वाहन के साथ लोगों को घर से नहीं निकलने की सलाह दी गई है, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। यह आदेश एसडीएम होशंगाबाद के आदेश से सीएमओ ने आज जारी किया है। इटारसी के विषय में जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि वहां का कोई आदेश उनको अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!