लॉक डाउन : संगीत के शौकीनों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता

लॉक डाउन : संगीत के शौकीनों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता

इटारसी। इस्का संस्था द्वारा व्हाट्सएप पर एक ऑनलाइन म्यूजिक प्रतियोगिता प्रारंभ की जा रही है। इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जा रहा है। प्रतियोगिता का डिजाईन तैयार है, जिसमें भाग लेने के लिए सबसे पहले लॉक डाउन संगीत सितारे नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना होगा। इसमें भाग लेने वाले वो संगीत प्रेमी होंगे, जो प्रोफेशनल सिंगर या म्यूजिशियन नहीं हैं। संस्था अध्यक्ष भारत भूषण आर गाँधी ने इच्छुक संगीत प्रेमियों के लिए 8085919085 व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराया है।इस प्रतियोगिता के नियम ग्रुप पर बताये जायेंगे और फाइनल विजेताओं को लॉक डाउन खुलने के बाद प्रदान किये जायेंगे।
इस बारे में आगे जानकारी देते हए गाँधी ने कहा कि यह प्रतियोगिता नए पुराने हिट बॉलीवुड गीतों पर आधारित है। चूँकि फ़िल्मी संगीत इन दिनों हर कोई सुन रहा है इसलिए इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को बहुत मज़ा आने वाला है। प्रतियोगिता में भाग लेने का टाइम तय किया जायेगा जो अधिकतम आधे घंटे का रहेगा। इस आधे घंटे में प्रतिभागियों को अपने हैंडसेट पर इन्टरनेट डाटा चालू रखना होगा ताकि प्रतियोगिता में शामिल किये जाने वाले आइटम और सवाल उनके मोबाइल पर लोड हो सकें। सही जवाब देने वाले शीघ्रातिशीघ्र अपने जवाब ऑनलाइन दे सकें। बाकी दिन भर संगीत प्रेमी अपनी पसंद के विशेष गीतों को सुन सकेंगे जो एडमिन द्वारा ग्रुप में लोड किये जायेंगे। प्रतियोगिता पर स्पेशल कमेन्ट के लिए नगर की संगीत विभूतियों को भी शामिल किया जायेगा जो फाइनल राउंड के निर्णायक की भूमिका भी निभाएंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!