व्यावसायिक संस्थानों ने दिये 38 करोड़

व्यावसायिक संस्थानों ने दिये 38 करोड़

भोपाल। कोविड-19 महामारी के संकट काल में प्रदेश की जनता की सहायता के लिये व्यावसायिक संस्थानों ने सी.एम. रिलीफ फण्ड में 38.17 करोड़ रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है। इस राशि में नार्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड की 20 करोड़, टाफे फाउण्डेशन और बीओआरएल की 2-2 करोड़, एचईजी लिमिटेड 1.5 करोड़ तथा वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, माइलेन लेबोरेट्रीज लिमिटेड, एसआरएफ, ट्राइडेंट लिमिटेड, मफतलाल ग्रुप, मेकसंस हेल्थ केयर और राल्सन टायर्स एक-एक करोड़, ल्युपिन 75 लाख, सागर ग्रुप, जे.पी. सीमेंट, सुप्रीम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड मालनपुर और सिम्बायोटेक की 51-51 लाख, व्ही.ई. कॉमर्शियल व्हीकल्स लि. और वंडर सीमेंट 50-50 लाख, प्रतिभा सिंटेक्स प्रा.लि. और सतगुरू सीमेंट 25-25 लाख, केजेएस सीमेंट्स, जयदीप इस्पात और अग्रवाल ग्रुप ने 21-21 लाख, एमपीआईडीसी आरओ ग्वालियर 20 लाख, अजंता फार्मा 11 लाख, दावत फूड्स लि., एब्गोल इंडिया प्रा.लि. और आरएसपीएल लि. 10-10 लाख, हर्षी इंडिया प्रा.लि. 9 लाख तथा मयूर युनिकोटर्स की 5 लाख रुपये की राशि शामिल है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!