ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की शिकायत

ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की शिकायत

इटारसी। सिटी थाने में एक महिला ने अपनी ससुराल वालों पर दहेज प्रताडऩा की शिकायत दर्ज करायी है। उसका विवाह सिवनी मालवा तहसील के शिवपुरा ग्राम में हुआ था। उसका कहना है कि उसकी सास, पति और ननद दहेज के लिए प्रताडि़त करते हैं।
सिटी पुलिस के अनुसार महिला गुलनाज परवीन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका निकाह 25 मई 2017 को आमिर पिता नियामत खान मस्जिद मोहल्ला शिवपुर के साथ हुआ है। उसके पिता ने पूर्व से तय अनुसार दहेज और नगद रकम दो लाख रुपए दिये थे। शादी के बाद से ही उसे लगातार पति आमिर खान, सास नजमा बी और ननद नीलोफर बेग मायके से और रुपए लाने के लिए और टवेरा गाड़ी खरीदने के लिए एक वर्ष से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं। इस दौरान 17 अगस्त को उसने पुत्र को जन्म दिया। उसने फोन किया तो दो-तीन दिन बाद आमिर आया। उसने जब साथ जाने की इच्छा जतायी तो उसने कहा कि जब टवेरा के पैसे मिल जाएंगे तभी लेकर जाऊंगा। उसके बाद वह इंतजार करती रही लेकिन ससुराल पक्ष की ओर से कोई संपर्क नहीं किया जा रहा है। पुलिस ने पुलिस ने गुलनाज परबीन की शिकायत पर पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज एक्ट की धारा 498 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!