सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के दुष्परिणाम बताए

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के दुष्परिणाम बताए

बनखेड़ी। सामाजिक संस्था सर्वोदय द्वारा कोविड-19 को लेकर तम्बाकू सेवन करने वाले नागरिकों को सार्वजनिक स्थान पर न थूकने की समझाइश देते हुए सार्वजनिक स्थान पर थूकने के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। तंबाकू का सेवन करना ही नहीं थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID-19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का सबसे अधिक खतरा होता है।
उक्त अपील को भारत सरकार द्वारा लगातार जनहित में जारी किया जा रहा है सामाजिक संस्था सर्वोदय द्वारा निर्मित किए गए सभी किसान क्लब के पदाधिकारियों से संस्था द्वारा निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह अपने मिलने जुलने वालों व किसान क्लब के सदस्यों से भी लगातार निवेदन कर रहे हैं की सार्वजनिक स्थानों पर कदापि ना थूकें। रेवा किसान क्लब के सचिव राकेश कुशवाहा बबलू ठाकुर ने अपने साथ कार्य कर रहे मजदूर भाइयों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थान पर ना थूकें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!