यूनियन ने बांटा श्रमिक स्पेशन में खाना

यूनियन ने बांटा श्रमिक स्पेशन में खाना

इटारसी। ऐसे समय में जब रेलवे स्टेशन पर श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों द्वारा खाना-पानी को लेकर छीनाछपटी की खबरें आ रही हों, पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन श्रमिक स्पेशल पर खाना बांटने के लिए आगे आयी और खुद के व्यय पर अपने कार्यालय में खाना तैयार कराके वितरण किया।
यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म एंड कॉर्पोरेशन द्वारा स्टेशन पर खाना बांटने के संबंध में कई बार यात्रियों को असुविधा हुई जिससे वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार यूनियन ने बीड़ा उठाया और एक श्रमिक स्पेशल पर खाना बांटने की इच्छा जतायी। इटारसी के चारों ब्रांचों के अध्यक्ष एवं सचिव ने संयुक्त रूप से आपस में चंदा करके यूनियन ऑफिस में खाना बनाया। आईआरसीटीसी के द्वारा जो भोजन प्रदान किया जा रहा था उसमें कई बार कोच में बैठे लोग उस पर आक्रमण करके उसको छीन कर तहस-नहस कर कर ले जा रहे थे। लेकिन यूनियन के कम से कम 50 से 60 सदस्यों ने श्रमिक स्पेशल पर खाना बांटा जिसमें मुख्य रूप से एनके अग्रवाल, प्रदीप मालवीया, मनोज रैकवार, घनश्याम दुगाया, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, उमेश निगम, रविंद्र चौधरी एवं पूरे इटारसी के चारों ब्रांचों के युवा उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!