कलेक्टर ने तीन कर्मचारियों को किया निलंबित

कलेक्टर ने तीन कर्मचारियों को किया निलंबित

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इनमें तहसील बनखेड़ी में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 जीपी मालवीय का मुख्यालय तहसील डोलरिया, इसी तरह सहायक ग्रेड-3 विशाल वास्केल जो कि वर्तमान में तहसील कार्यालय पिपरिया में संलग्न है, उसको निलंबित कर उनका मुख्यालय तहसील होशंगाबाद ग्रामीण तथा तहसील कार्यालय इटारसी में पदस्थ कानूनगो/सहायक ग्रेड-3 संदीप पटेल को निलंबित कर उनका मुख्यालय तहसील होशंगाबाद नियत किया है। निलंबन अवधि में कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
निलंबित कर्मचारी श्री मालवीय द्वारा अपने पदीय दायित्वों में रूचि न लेना, अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित रहना, अत्यावश्यक सेवाओं में कार्य करने से इंकार करना, शासन के निर्देशों ंएवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना जैसे कारण, इसी तरह एवं श्री वास्केल द्वारा अपने पदीय दायित्वों में रूचि न लेना, अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित रहना, अत्यावश्यक सेवाओं में कार्य करने से इंकार करना, शासन के निर्देशों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशो की अवहेलना करना तथा ईमेल आईडी का बार-बार पासवर्ड बदलकर दुरूपयोग करने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के कारण एवं श्री पटेल को कार्यालय में नशे मे उत्पाद मचाने के कारण निलंबित किया गया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!