अपडेट : एनएच पर छह घंटे से अधिक से लगा है जाम

अपडेट : एनएच पर छह घंटे से अधिक से लगा है जाम

बागदेव पुलिया के पास दो ट्रक टकराये, हजारों वाहन रुके
इटारसी। नेशनल हाईवे 69 पर अभी दोपहर लगभग ढाई बजे बागदेव पुलिया के पास एक ट्रक और एक टैंकर (कैप्सूल)आपस में आमने-सामने टकरा गए। घटना में हालांकि चालकों को मामूली चोट आना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिया के ऊपर हुई इस दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ देर शाम तक हजारों की संख्या में वाहनों की कतार लग गई। रात 9 बजे तक भी यहां से रास्ता क्लीयर नहीं हो सका है और एक ट्रक को थोड़ा पीछे करके कार और बाइक जैसे छोटे वाहनों को निकाल जा रहा है।
केसला के उप निरीक्षक अशोक वरवड़े ने बताया कि फिलहाल रोड बंद है और पुलिस मार्ग खोलने के लिए प्रयास कर रही है। दोनों ट्रक पुलिया के ऊपर थे। पुलिस को क्रेन और जेसीबी मुश्किल से मिली। शाम सात बजे तक हाईवे को खोलने के प्रयास किये जा रहे थे। क्रेन नहीं मिलने के कारण देरी काम में देरी हुई। सूचना के बाद एसडीओपी महेन्द्र मालवीय भी मौके पर पहुंचे थे। श्री बरबड़े ने बताया कि एक ट्रक बैतूल तरफ से आ रहा था तो दूसरा इटारसी तरफ से। दोनों की पुलिया के ऊपर आमने-सामने टक्कर हो गयी। एक ट्रक में टाइल्स बनाने का पावडर भरा हुआ था। ट्रक को खाली करने में ही काफी वक्त लगा। लेकिन, जो कैप्सूल था वह भी भरा हुआ था और उसे खाली करना मुश्किल था, उसे जेसीबी से धकाकर किसी तरह हटाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि एक ट्रक हटाकर छोटे वाहनों रात 8:30 बजे तक धीरे-धीरे निकालना प्रारंभ कर दिया था। बड़े वाहनों को निकालने के लिए रात 9 बजे के बाद तक प्रयास चलते रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!