स्वच्छता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

स्वच्छता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

इटारसी। रेल मंडल भोपाल (bhopal rail division) ने कार्यस्थल एवं सार्वजनिक स्थल पर ‘स्वच्छता’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता (poster competition) का आयोजन किया, जिसमें रेल कर्मचारियों के बच्चों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में हरदा (Harda), इटारसी (Itarsi), भोपाल (Bhopal), बीना (Bina) में निवासरत रेल कर्मचारियों के 25 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों को अपने घर पर ही रहकर स्वच्छता विषय पर पोस्टर बनाने थे। 12 जून 2020 तक सभी बच्चों द्वारा अपने-अपने पोस्टर संबंधित स्टेशन पर नामित रेल अधिकारी को सुपुर्द किये गये थे। इस प्रतियोगिता में उत्तम पोस्टर बनाने वाले तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया, जिसमें कुमारी मुस्कान यादव पुत्री विक्रम यादव, लोको पायलट इटारसी (Loco pilot) को प्रथम स्थान, गरिमा सेन पुत्री राजकुमार सेन, वरिष्ठ टेक्नीशियन (technician) बीना को द्वितीय स्थान एवं शिवी चौरे पुत्री संतोष चौरे, पंप फिटर इटारसी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा छोटे बच्चों द्वारा बनाए पोस्टर्स (Posters) हेतु सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कोरोना वायरस के प्रसार को ध्यान में रखते हुये उपरोक्त सभी विजेताओं को उनके घर ही पुरस्कृत किया गया। यह प्रतियोगिता मंडल कार्मिक अधिकारी, भोपाल स्वाति अग्रवाल के दिशा निर्देश में आयोजित की गई।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!