खबर अपडेट : दर्जी मोहल्ला, पुरानी इटारसी कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) घोषित

खबर अपडेट : दर्जी मोहल्ला, पुरानी इटारसी कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) घोषित

इटारसी। शहर में कोरोना वायरस (corona Virus) का एक नया प्रकरण मिलने के बाद एसडीएम इटारसी सतीश राय (SDm Itarsi) ने क्लस्टर कंटेनमेंट प्लान प्रभावशील किया है। जिसके तहत दर्जी मोहल्ला, पुरानी इटारसी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। आज दूसरे दिन भी नगर पालिका ने पूरे क्षेत्र में सेनेटाइजर (Sanitizer) का छिड़काव  किया। प्रशासन ने कंटेन्मेंट जोन (Containment zone) की बैरीकेटिंग (berigeting) कर दी है और लोगों से अपने घरों में ही रहने को कहा है।
पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गये मरीज के घरों को एपी सेंटर (AP Center) घोषित करते हुए इन घरों से 1 किमी की परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र (Containment Zone) घोषित किया है। इससे लगे 3 किमी की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफर जोन (Buffer Zone) घोषित किया गया है।

आवागमन (Traffic)  प्रतिबंधित रहेगा
चिन्हाकिंत कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) में सामाजिक वाहनों का आवागमन एवं सोशल गेदरिंग पूर्णत: निषिद्ध रहेगी। कंटेनमेंट ज़ोन (Containment Zone) में पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा समस्त निवासियों का होम क्वॉरेंटाइन (Home Quarantine) में रहना अनिवार्य होगा। कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) की 3 किमी की परिधि को पेरीमीटर कंट्रोल किया जाएगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी भी प्रकार का आवागमन पूर्णत: निषेध होगा।

आरआरटी करेगी जांच
होम कोरेन्टाईन किये लोगों की कम्यूनिटी सर्विलेंस द्वारा मॉनिटरिंग (Monitoring)  की जाएगी। होम कोरेन्टाईन (Home Quarantine) किये लोगों में किसी भी तरह के कोरोना वायरस (Corona Virus) के लक्षण परिलक्षित होने पर मेडिकल मोबाइल यूनिट घर-घर जाकर परीक्षण करना सुनिश्चित करेंगी, आवश्यक होने पर मेडिकल मोबाइल यूनिट या रेपिड रिस्पांस टीम संबंधित व्यक्तियों जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण परिलक्षित हो रहे हों, जांच सेंपल लेना सुनिश्चित करेंगे।

सख्त निगरानी होगी क्षेत्र में
कन्टेंमेंट क्षेत्र (Containment Zone) में आवागमन न हो, सख्त निगरानी होगी। कंटेनमेंट जोन के एन्ट्री (Entry) एवं एग्जिट प्वाइंट (Exit Point) पर स्वास्थ्य विभाग का अमला पैरामीटर कंट्रोल से वाहनों की स्क्रीनिंग कर 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट साल्यूशन से डिसइन्फेक्ट करेगा। मोबाइल एवं आरआरटी टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग, एडवांस कांटेक्ट ट्रेसिंग संक्रमित व्यक्ति एवं परिवार के सदस्यों के संपर्क में आए व्यक्तियों से पूछताछ द्वारा सुनिश्चित करेगी।

सेनेटाइजेशन किया जा रहा
कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के चिन्हांकित फस्र्ट कांटेक्ट का चिकित्सीय परीक्षण आरआरटी, मोबाइल यूनिट द्वारा किया जायेगा। सर्दी, खांसी, बुखार आदि जैसे लक्षण दिखने वाले प्रकरणों पर सख्त निगरानी रखी जायेगी। दर्जी मोहल्ला, जहां कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) प्रकरण मिला है, उस संपूर्ण कन्टेनमेंट जोन (Containment Zone) एवं बफर जोन तथा शहर के अन्य क्षेत्रों में नगर पालिका (Nagar Palika Itarsi) का अमला सघन रूप से सेनेटाइजेशन का कार्य कर रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!