एक और पॉजिटिव, सूरजगंज बनेगा कंटेन्मेंट जोन

एक और पॉजिटिव, सूरजगंज बनेगा कंटेन्मेंट जोन

इटारसी। पूना (Pune) से लौटकर आए एक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona Report positive) आयी है। सूरजगंज निवासी इस बुजुर्ग की तबीयत एक सप्ताह से अधिक समय से ठीक नहीं थी। परिजनों ने सेंपल कराया तो बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। एसडीएम (SDM ) का कहना है कि बुजुर्ग के निवास स्थल के आसपास का क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन (containment Zone ) बनाया जा रहा है। बुजुर्ग को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (dr.syama prasad mookerjee hospital) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Dr.Ak Shivani ) ने बताया कि आज इटारसी में चार सेंपल (corona test sample) लिये थे, जिनमें एक इटारसी, दो सुखतवा और एक होशंगाबाद का था। तीन सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जबकि इटारसी के आरपीएफ से सेवानिवृत्त बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ये बुजुर्ग कुछ दिन पूर्व ही पूना से लौटे हैं और पिछले कुछ दिनों से इनकी तबीयत खराब चल रही थी। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इनके परिजनों के भी सेंपल ले सकता है। इस एक पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वर्धमान शॉपिंग माल (Vardhman shopping mall) के पीछे का क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन बनाया जाएगा। नगर पालिका के स्वास्थ्य अमले को क्षेत्र में सेनेटाइजर के छिड़काव के निर्देश दिये हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!