छात्राओं को दी शासकीय योजना की जानकारी

छात्राओं को दी शासकीय योजना की जानकारी

इटारसी। नये सत्र में कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया से पूर्व कॉलेज चलो अभियान के तहत गल्र्स कालेज के डॉ. संजय आर्य ने विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्राओं को योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी एवं कुसुम मालपानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जाकर कॉलेज चलो अभियान के तहत 12 वीं की छात्राओं को पावर पाइंट प्रजेंटेशन से उच्च शिक्षा विभाग में छात्राओं के हितार्थ प्रचलित योजना से अवगत कराया। छात्राओं को छात्रवृत्ति, एनएसएस, एनसीसी, व्यक्तित्व विकास, कॅरियर मार्गदर्शन योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना,आवास योजना, प्रतिभा किरण, गांव की बेटी, छात्रावास योजना, महाविद्यालय की उपलब्धि, क्रीड़ा संबंधित जानकारी, विश्व बैंक परियोजना रूसा एवं महाविद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं से अवगत कराया।
महाविद्यालय के शिरीष परसाई, स्नेहांशु सिंह एवं रविन्द्र चौरसिया, अमित कुमार, मुकेश विष्ट एवं हेमंत गोहिया के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में कॉलेज चलो अभियान के प्रचार एवं प्रसार के लिए संपर्क किया। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने कहा कि कॉलेज चलो अभियान का मुख्य उद्देश्यों छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करना है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!