कमिश्नर ने कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
होशंगाबाद। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव(Commissioner Rajneesh Srivastava) ने कहा कि संभाग के जिलों में आजीविका मिशन(Ajeevika mission) के स्व सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की मार्केंटिंग को अधिक सुगम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को तीनों जिले में स्थानीय दुकानों एवं व्यापारियों के माध्यम से विक्रय को प्रोत्साहित किया जाए। वर्तमान परिदृश्य में ऑनलाइन मार्केटिंग(Online marketing) एक अच्छा विकल्प हो सकता है, इस दिशा में कार्य किया जाए। कमिश्नर श्रीवास्तव(Commissioner Srivastava) ने आज कमिश्नर कार्यालय(Commissioner office) के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ(District Panchayat CEO) होशंगाबद मनोज सरियाम(Manoj Sariam), सीईओ बैतूल एमएल त्यागी(CEO Betul ML Tyagi), सीईओ हरदा दिलीप यादव(CEO Harda Dilip Yadav) उपस्थित रहे । कमिश्नर श्रीवास्तव ने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाओं को सुंदर मूर्तियां, पेंटिंग, हैंडक्राफ्ट, नोटबुक एवं अन्य कलात्मक वस्तुएं बनाने के कार्य से भी जोड़ा जाए, ताकि क्रिएटिविटी को प्रोत्साहन के साथ उन्हें आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सके।
कमिश्नर ने तीनों जिले में गौशालाओं का बेहतर संचालन करने, गौशालाओं से समूह की महिलाओं को जोडऩे, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बनाए जा रहे सामुदायिक स्वच्छ परिसर को तीनों जिले में आदर्श परिसर के रूप में बनाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि प्रगतिरत निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराएं। कमिश्नर ने रबी उपार्जन में तीनों जिले किए गए बेहतर मैनेजमेंट एवं कार्य की सराहना की।कमिश्नर ने सभी सीईओ जि़ला पंचायत को निर्देशित किया है कि वे 31 अगस्त तक होने वाले किसानों के फ़सलबीमा के कार्य की सतत मॉनिटरिंग करें। कमिश्नर ने मनरेगा योजना अंतर्गत लेबर बजट उपलब्धि, प्रधानमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, आंगनवाड़ी भवन निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा की।








