होशंगाबाद। जेल में बंदियों(Bandiyo) एवं उनके परिजनों में मुलाकात पर प्रतिबंध(restriction) की अवधि बढा(Extended duration) दी गई है। नोवल कोरोना वायरस(Corona virus) के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से बंदियों की परिजनों से मुलाकात पर लगाए गए प्रतिबंध को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। इस संबंध में सभी जेल अधीक्षकों(Jail superintendents) को निर्देश जारी किए गए हैं।
बंदियों की परिजनों से मुलाकात पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com







