बनखेडी। एक अभियान प्रकृति के नाम पर्यावरणीय संस्था द्वारा 61 वे सप्ताह में पौधारोपण किया। इस अवसर पर पत्रकार जावेद खान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भी पौधारोपण किया गया। सदस्यों ने बताया कि पौधारोपण अभियान में जन्मदिन, शादी सालगिरह, पुण्यतिथि, स्मृति सहितअ अन्य समारोह में पौधारोपण किया जाएगा।