होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह(Collector Dhananjay Singh) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय विस्थापन एवं पुनर्वास निगरानी समिति(District Level Displacement and Rehabilitation Monitoring Committee) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वन मंडल अधिकारी लाल जी मिश्रा(Forest Divisional Officer Lal Ji Mishra), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम(District Panchayat CEO Manoj Sariyam), अपर कलेक्टर जी पी माली(Additional Collector GP Mali), उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर सिंह ने कहां की विस्थापित हुए ग्रामवासियों को जो सुविधाओं से वंचित है उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए तथा उनकी समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाए। विस्थपितो को नियमानुसार हितलाभ उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने सम्बन्धित विभागों को आपसी समनवय से विस्थापित ग्रामों में विकास कार्यों एवं आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा कराने के निर्देश दिए।
विस्थापित ग्रामों में हुए विकास कार्यों की जांच हेतु संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों में ग्रामीण विकास अंतर्गत शांतिधाम एवं खेल मैदान आदि निर्माण कार्यों की नियमानुसार स्वीकृति की कार्यवाही की जाए। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाने के प्रस्ताव को शीघ्र शासन को भेजने की कार्यवाही करें।