नगर कांंग्रेस ने इंदिरा जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर कांंग्रेस (Nagar Congress) द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री राष्ट्र नेत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) की जन्मजयंती पर उन्हें याद किया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। नगर कांंग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Municipal Congress President Pankaj Rathore) ने अपने उदबोधन में इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी (Iron Lady Indira Gandhi) का विश्व पटल पर बड़ा नाम था। उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरे विश्व को देश की ताकत दिखाई जब पाकिस्तान को दो टुकड़े में बांट कर भूगोल बदल दिया, महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण इंदिरा गांधी ने प्रस्तुत किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन झालिया ने कहा कि देश को आर्थिक रुप से मजबूत किया, बैंकों का राष्ट्रीय करण कर देश की अर्थव्यवस्था में जनता की भागीदारी को सुनिश्चित किया। कांंग्रेस नेता राकेश चंदेले ने इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जवाहरलाल, मोतीलाल नेहरू जैसे संपन्न परिवार में जन्म लिया, पर संघर्षों के साथ नाता जोड़ अंतिम समय देश सेवा में लगी रही व अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर मोहन झालिया, पंकज राठौर, राकेश चंदेले, नवल पटेल, सौम्य दुबे, ओम प्रकाश साकल्ले, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, सोनू बकोरिया, जय जुनानिया, विक्रमादित्य तिवारी, हीरा ठाकुर, अर्जुन यादव, अभिषेक साहू, नीरज राठौर, पवन शर्मा व कांग्रेसी उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!