सिंधी समाज कल मनाएगा हेमू कालाणी शहीदी दिवस

Post by: Poonam Soni

Narmadanchal.com

इटारसी। शहीद हेमू कालाणी (Sahidi Hemoo Kaladi) का शहीदी दिवस 21 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन सिंधी समाज (Sindhi samaj) के सदस्य जरूरतमंदों को कपड़े वितरित करेंगे।
भारतीय सिंधु सभा के गोपाल सिद्धवानी (Gopal Sidhawani) ने बताया कि आयोजन नगर पालिका कार्यालय के पास होगा। पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा, महिला शाखा और युवा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 21 जनवरी गुरुवार को शाम 4 बजे हेमू कालाणी शहीद दिवस पर जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किये जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!