वृंदावन गार्डन सभागार में जमेगी कविताओं की महफ़िल

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। आज शनिवार 6 फरवरी को रात 8.30 बजे से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक(International fiction reader) देवी हेमलता शास्त्री व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के विशेष सानिध्य में जिले के 10 प्रमुख कवियों की एक महफि़ल वृंदावन गार्डन के सभागार में जमेगी।
संयोजक व सूत्रधार वरिष्ठ कवि चंद्रकांत अग्रवाल (Senior poet Chandrakant Aggarwal) ने बताया कि काव्य संध्या में दिनेश द्विवेदी, रामकिशोर नाविक, दीपाली शर्मा, ब्रजकिशोर पटेल, प्रो. श्रीराम निवारिया, विनोद कुशवाहा, सुधांशु मिश्रा, ममता वाजपेयी व स्वर्णलता छेनिया आध्यात्मिक व राष्ट्रीय पृष्ठ भूमि पर रचना पाठ करेंगी। कथा यजमान जसबीर छाबड़ा व जगदीश मालवीय ने बताया कि पत्रकार भी आमंत्रित रहेंगे जो उपरोक्त पृष्ठभूमि पर अपने सवाल भी देवी हेमलता से कर सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!