होशंगाबाद। नर्मदाचंल के वरिष्ठ साहित्यकार पाठक मंच के सक्रिय एंव वरिष्ठ सदस्य जगदीश प्रसाद सारस्वत “विकल”का निधन हो गया हैं। वे लगभग 85 वर्ष के थे।दो माह से अस्वस्थ थे। उनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम राजघाट पर किया गया। पं.रामनारायण शर्मा ने उन्हें श्र्द्धांजलि दी उनकी अंतिम यात्रा मे खेमचंद यादवेश, बाबूलाल कदम, महेश मूलचंदानी, केप्टिन करैया सहित बडी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
जगदीश प्रसाद सारस्वत “विकल” का निधन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com







