इटारसी। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) नर्मदा जयंती समारोह (Narmada Jayanti Mahotsav) के मुख्य अतिथि रहेंगे। आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. SItasaran Sharma, MLA) के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने उनको न्यौता दिया और समारोह का मुख्य आतिथ्य ग्रहण करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आतिथ्य स्वीकार कर लिया है और वे समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष शर्मा (BJP state executive member Piyush Sharma), महेन्द्र चौकसे (Mahesh Chouksey), हंस राय (Hans Ray), लोकेश तिवारी (Lokesh Tiwari) सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।