बनखेड़ी। एक अभियान प्रकृति के नाम पर्यावरणीय संस्था के सदस्यों द्वारा पक्षियों हेतु जल पात्र की व्यवस्था की जल पात्रों को पेड़ पर लगाए एवं अन्य लोगों को वितरित किए और पक्षियों के लिए जल पात्र की व्यवस्था करने के लोगों के लिए प्रेरित किया। अभियान के सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष गर्मियों में पक्षियों हेतु एवं गौवंश के लिए जल पत्रों की व्यवस्था की जाती है, इस सराहनीय कार्य में अजीत पटेल, कुलदीप शुक्ला, तरुण पटेल, सुधांशु पटेल राजेश विश्वकर्मा का योगदान रहा।