इटारसी। शहर के वार्ड 2 में करीब 56 लाख रुपए की लागत से एक नया पार्क बनाया जाएगा। इसका भूमिपूजन कल 11 अप्रैल, शुक्रवार को शाम 5 बजे सांसद दर्शन सिंह चौधरी और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा करेंगे।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि इटारसी नगर पालिका परिषद द्वारा अमृत 2.0 ग्रीन स्पेस डेव्लपमेंट योजना के तहत वार्ड 02, इटारसी में आधुनिक पार्क निर्माण होने जा रहा है। भूमिपूजन 11 अप्रैल, दिन-शुक्रवार, वर्ष 2025 शाम 5 बजे होगा।
एक नजर में पार्क
- कुल रकबा (लगभग) – 1500 वर्ग मीटर
- कुल लागत (लगभग) – 56 लाख रुपए
- कुल अवधि (निर्माण) – 9 माह
क्या-क्या होगा पार्क में
बाउंड्रीवाल के अलावा पेवर ब्लॉक से पाथ-वे निर्माण, लाइट पाइंट, बैठने के लिए बैंचेस, महिला-पुरुष टॉयलेट, गार्ड रूम तथा रीचार्ज पिट भी तैयार की जाएगी।
ये पौधे रोपे जाएंगे
पार्क में अशोक, कचनार, कदम्ब, अमलताश, गुलमोहर, सप्तपर्णी, नीम, बरगद और पीपल के पौधे रोपे जाएंगे। इसके अलावा फ्लावर प्लांट टिकोमा, गोरी-चोरी, हैमेलिया पैटेंस, एक्जोरा भी रहेंगे, पार्क की खूबसूरती में चार चांद लगायेंगे।