सोहागपुर। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के थाना सोहागपुर (Police Station Sohagpur) क्षेत्र के नवल गांव के पास ट्रेन से गिर कर घायल हुये 25 वर्षीय युवक को डायल-112/100 एफआरव्ही ने अस्पताल पहुंचाकर उपचार मुहैया कराया।
नर्मदापुरम के थाना सोहागपुर क्षेत्र के नवल गांव के पास एक व्यक्ति ट्रेन से गिर कर घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। यह सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) डायल-112/100 भोपाल (Bhopal) को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सोहागपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल एवं पायलेट राहुल अहिरवार ने घटना स्थल पर पहुंच कर बताया कि अरविंद उम्र 25 निवासी बिहार (Bihar) ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। डायल-112/100 एफआरव्ही ने घायल युवक को शासकीय अस्पताल सोहागपुर पहुंचाया।