- नगरपालिका परिषद ने 77 हजार 446 रुपये लाभ का बजट किया पेश
इटारसी। स्वच्छ, सुंदर, सुव्यवस्थित, स्वस्थ, सुरक्षित, विकसित इटारसी की मूल अवधारणा लेकर नगरपालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे ने शहर के विकास के लिए बजट प्रस्तुत किया। विकास के साथ ही नगरपालिका अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन व मूलभूत सुविधाओं के लिए नगरपालिका वर्ष 2025-26 में 3 अरब 33 करोड 26 लाख, 36 हजार 826 रुपये विभिन्न सोर्स से प्राप्त करते हुए खर्च करेगी और 77 हजार 446 रुपये की बचत भी करेगी। इस बजट के जरिए नगरपालिका परिषद अध्यक्ष ने शहर के नागरिकों को बड़ी राहत दी है, नपा ने कोई नया कर नहीं लगाया है और न ही पुराने करों में किसी प्रकार की वृद्धि की है।
नगरपालिका परिषद इटारसी का वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, नवीन योजनाओं तथा नगर विकास को समुचित दिशा देने हेतु पर्याप्त राशि का प्रावधान किया है। बजट में वर्तमान प्रचलित कर/शुल्क की दर से होने वाली आय को दृष्टिगत रखकर आय (राजस्व) तथा केंद्र/राज्य शासन से विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं में प्राप्त होने वाले अनुदान राशि के अनुपात में ही आय एवं व्यय की राशि वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित की गई है।
बजट वर्ष 2025-26 में निकाय को समस्त राजस्व स्त्रोतों कर/शुल्क की वसूली एवं चुंगी क्षतिपूर्ति/यात्री कर/मुद्रांक शुल्क/सड़क मरम्मत अनुरक्षण/राज्य वित्त आयोग/मूलभूत सुविधा/निर्यातकर/सीएम मॉनिट/अमृत 2.0/एसबीएम 2.0 अंतर्गत लीगेसी वेस्ट और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट/ पीएमएवाय/विजन डाक्यूमेंट/मुख्यमंत्री अधोसंरचना/संजीवनी क्लीनिक/एसडीआरएफ/कायाकल्प एवं अन्य विभिन्न योजनाओं में अनुदान से प्राप्त होने वाली आय कुल राशि रूपये 03 अरब 33 करोड़ 26 लाख 36 हजार 826 का प्रावधान किया है।
इस राशि से निकाय में कार्यरत नियमित/दैनिक वेतनभोगी अधिकारी कर्मचारी के वेतन भत्तों तथा मस्टर देयकों को भुगतान एवं अन्य शेष (एरियर) राशि सहित आवश्यक विकास कार्य के अतिरिक्त शासन से प्राप्त होने वाले अनुदान असाधारण आय से प्रचलित निर्माण कार्य/विकास योजनाओं को पूर्ण करने के साथ-साथ नवीन प्रस्तावित योजनाओं पर व्यय की जाने वाली राशि रूपये 03 अरब 33 करोड 25 लाख 59 हजार 380 रूपये व्यय का प्रावधान किया है। बजट वर्ष 2025-26 से स्वत: स्पष्ट है कि प्रस्तावित व्यय पर आय का आधिक्य होने से रूपये 77,446/- के लाभ (बचत) का बजट प्रस्तावित किया।