पूर्व पार्षद पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, 4 माह से कर रहा था शोषण

पूर्व पार्षद पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, 4 माह से कर रहा था शोषण

इटारसी। माखन नगर बाबई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम की महिला ने पुलिस में  पूर्व पार्षद विनोद बघेल (Vinod Baghel) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।  पूर्व पार्षद भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी विनोद बघेल के विरुद्ध 376, 384, 506 का मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया फरियादी शहर में किराए के मकान में रह रही थी, तभी आरोपी ने उसको एक दिन अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने यह बात अपने परिवार वालों को बतानी चाही तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला ने बताया कि आरोपी ने उससे कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए हैं और मेरा वीडियो भी बनाया है। आरोपी राजनीतिक पहुंच वाला है, पीडि़त महिला ने बताया मैं डर गई थी, इसलिए इतने दिनों बाद रिपोर्ट दर्ज कराने आई। 2 दिन से लगातार थाने आ रही हूं, मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है

एसपी से गुहार लगाई तब लिखी रिपोर्ट 

सोमवार को पीडि़ता समाज के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिली तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट लिखी है। समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव (Mukesh Yadav) ने समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और पीडि़ता के साथ  पुलिस थाने बाबई आए, जब यह मामला दर्ज हुआ। इस संबंध में टीआई हेमंत श्रीवास्तव (Hemant Shrivastawa) से पूछा गया कि 2 दिन से पीडि़ता थाने आ रही थी उसकी रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं की गई? श्रीवास्तव का कहना है कि महिला 2 दिन पहले आवेदन लेकर आई थी उसके आवेदन  को जांच में लिया गया था। उसी आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। वही आरोपी विनोद बघेल के परिवार के लोगों ने रविवार रात को विनोद के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!