परमिट शर्तों के उल्लंघन पर बस का 15 हजार का चालान काटा, 1 ऑटो जब्त

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। सोमवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल ने भौंरा से भोपाल जा रही बस क्रमांक एमपी 41 पी 0259 को जांच के दौरान परमिट शर्तों का उल्लंघन तथा बिना बीमा संचालित होते पाया, जिस पर मौके पर बस खाली कराकर बस को जब्त किया तथा 15 हजार की चालानी कार्यवाही के उपरांत छोड़ा।

कार्यवाही से वापसी के दौरान एक ऑटो ओवरलोड सवारी तथा बिना कागजात सड़क पर चलते पाया गया, जिसे आरटीओ ने रोककर सवारी खाली करवाकर परिवहन कार्यालय में खड़ा कराया।

विगत 3 दिन पूर्व अज्ञात सूत्रों से प्राप्त सूचना पर आरटीओ ने दुर्घटना का अंदेशा देखते हुए तत्काल यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा को सूचित कर एक यात्री बस के ड्राइवर को नशे की हालत में पाए जाने पर उक्त बस को भी खाली कराया।

वाहन चालक को ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेक कर बस को यातायात थाने में खड़ा कराया जिस पर यातायात विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। आरटीओ ने बताया की आगामी दिनो में नर्मदापुरम जिले के वाहनों की जांच और अधिक सख्ती के साथ की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!