स्वस्थ इटारसी की सोच लेकर निकाली साइकिल रैली

Poonam Soni

इटारसी। सोशल मीडिया ग्रुप अपनी इटारसी (Social media apni itarsi) के तत्वावधान में आज रविवार को स्वस्थ इटारसी की सोच के साथ साइकिल रैली (cycle rally) का आयोजन किया गया। रैली में ग्रुप के सैंकड़ों सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभायी। इस दौरान करीब पांच किलोमीटर साइकिल रैली निकालकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया गया। साइकिल रैली गांधी स्टेडियम से प्रारंभ हुई और देशबंधुपुरा, भारतीय स्टेट बैंक चौराह से अग्रसेन चौराह, तालाब मोहल्ला से तेरहवी लाइन, ग्यारहवी लाइन, नवमी लाइन होकर सराफा बाजार, नीमवाड़ा, जयस्तंभ चौक, महात्मा गांधी मार्ग होकर रेस्ट हाउस में जाकर संपन्न हुई। रैली में बच्चे, युवा सहित वरिष्ठ नागरिकों ने सायकिल चलाकर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया। सायकिल रैली का उद्देश्य बताते हुए ग्रुप के एडमिन यज्ञदत्त गौर (Admin Yagdatt Gour) ने कहा कि अपनी इटारसी ग्रुप समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम करता रहा है। आज की यह रैली भी शहर के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए आयोजित की गई थी। कोरोना काल में हमने कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण लोगों को परेशानी में देखा है, हमारा विचार है कि लोग सायकिलिंग करें, व्यायाम करें या स्वस्थ रहने के लिए जो भी उपाय हों, अपनाएं, ताकि इस तरह की आकस्मिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से लड़ सकें। ग्रुप के ही दूसरे एडमिन मनोज मालवीय (Admin Manoj Malviya) ने कहा कि ग्रुप ने पहले भी इस तरह के अनेक आयोजन किये हैं, यह आयोजन भी इसी श्रंखला का एक हिस्सा है। गु्रप के सदस्यों ने बड़ी संख्या में इसमें शिरकत करके साबित कर दिया है कि वे स्वास्थ्य के प्रति न सिर्फ सचेत हैं, बल्कि शहर के नागरिक भी ऐसा ही कदम उठाएं, ऐसी सोच रखते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!