इटारसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर तिलक सिंदूर में होने वाली प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार इटारसी, द्वितीय धुरगाड़ा और तृतीय बैराखेड़ी ने जीता। रामसत्ता प्रतियोगिता में आसपास के ग्रामीण अंचलों से एक दर्जन से अधिक भजन मंडलों ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी थी। रामसत्ता में भजन सुनने दूर-दूर से पहुंचे भगवान भोलेनाथ के भक्त भी झूम उठे।
इटारसी के मंडल, शिव जस घुरगाड़ा, दुर्गा कीर्तन मंडल बैराखेड़ी और श्री ठाकुर मंडल सुपरली को पांच-पांच हजार रुपए, कृष्ण सुदर्शन मंडल मालवीगज, रेवा मंडल टांगना, श्री दुर्गा मंडल नयागांव, श्री शंकर मंडल शैल, श्री बालाजी मंडल अमाड़ा को 3100 रुपए, श्री रेवा मंडल सोठिया धाईं, श्री राधा-कृष्ण मंडल सनखेड़ा को 2100 रुपए और श्री लेडीस मंडल इटारसी को 501 रुपए प्रदान किये।