एक नाला बाजार सहित कई क्षेत्र में जल भराव की समस्या को कर देगा दूर

Post by: Rohit Nage

A drain will remove the problem of water logging in many areas including the market.
  • – शिक्षक नगर कॉलोनी से चिकमंगलूर चौराहे तक पौने दो करोड़ से बन रहा आरसीसी नाला
  • – 300 मीटर नाला निर्माण बन चुका, नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने किया नाला निर्माण का निरीक्षण

इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज शिक्षक नगर कालोनी से चिकमंगलूर चौराहे तक बन रहे नाले का निरीक्षण किया। नाले का निर्माण करीब तीन सौ मीटर हो चुका है। यह एक नाला शहर के कई हिस्सों के जल भराव की समस्या का समाधान करेगा। नाले की निर्माण लागत एक करोड़ 82 लाख रुपए है।

आज नाला निर्माण का निरीक्षण करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे दोपहर में गल्र्स कॉलेज के पास पहुंचे। इस दौरान उनके साथ साइड इंजीनियर आदित्य पांडे भी मौजूद थे। नाला निर्माण की गुणवत्ता पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने संतोष जताया।

इन क्षेत्रों में समाधान का दावा

  • बाजार क्षेत्र की जल भराव समस्या का होगा समाधान। अभी बाजार क्षेत्र में जय स्तंभ चौक, सिंधी कपड़ा बाजार, राधा कृष्ण मार्केट, भारत टॉकीज रोड, पर जल भराव की स्थिति बरसात में बनती है।
  • इस नाले के बनने से ऐसा नहीं होगा वार्ड क्रमांक 31 के तालाब क्षेत्र, भारत टॉकीज के आसपास वाला हिस्सा सब्जी मंडी के आसपास जो पानी की निकासी बरसात में नहीं होती उसकी निकासी इस नाले में होगी।
  • एचएल अग्रवाल स्कूल, गर्ल्स स्कूल व इसके आसपास के एरिया में जो जलभराव होता है उसका पानी भी इस नाले के जरिए बह जाएगा। एमजीएम कॉलेज के आसपास जो जल भरा होता है वह भी नहीं होगा।
  • गर्ल्स कॉलेज के अलावा वार्ड 17 के पीछे वाले हिस्से में भी जल भराव होता था, वह जल भराव अब नहीं होगा। क्योंकि जो पानी जमा होता था वह इस नाले से आगे बह जाएगा।

इनका कहना है

मुख्य बाजार के एक बड़े हिस्से में जो जल भराव होता था, वह शिक्षक नगर से सूर्या होटल तक बन रहे नाले के कारण अब नहीं होगा। इस नाले में हम यह पूरा पानी उतरेंगे । अभी 300 मीटर तक नाला बना है, हम बरसात के पहले पूरा नाला बनाकर कंप्लीट कर देंगे। हमें उम्मीद है कि अब जल भराव समस्या नहीं होगी। नाला निर्माण के लिए राशि विधायक जी द्वारा दिलाई गई है।

पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी

error: Content is protected !!