इटारसी। तवा की दायीं तट नहर पर ग्राम पीपलढाना से पहले बने पुल पर बीती रात एक डंपर अनियंत्रित होकर लटक गया। डंपर नहर के पुल पर फंसने से रास्ता जाम हो गया। यह एक ऐसा पुल है, जहां एक वाहन के अलावा कोई नागरिक पैदल भी नहीं निकल सकता। वर्षों पूर्व के ट्रैफिक और अपनी ड्यूटी के लिए बने पुल पर वर्तमान में ट्रैफिक का भारी दबाव है। दिनभर में हजारों वाहन यहां से निकलते हैं, पुल की हालत भी जर्जर है, ऐसे में बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बीती रात हादसे के बाद ग्रामीणों का कहना था, कि यह तो होना था। क्योंकि सिंगल रास्ता, जर्जर पुल और प्रतिदिन निकालते सैकड़ों ओव्हर लोड डंपर यहां हमेशा हादसों की संभावना बनाते हैं। लगभग 50-60 गांव और सिवनी मालवा से होते हुए इंदौर का महत्पूर्ण रोड यही है। सैंकड़ों रेत, मुरम, गिट्टी आदि के डंपर यहां अंधाधुंध दौड़त हैं। दो दिनों बाद तिलक सिंदूर का महाशिवरात्रि मेला है जिसमें लाखों लोगों का आना होगा।
प्रशासन को मेले के दौरान डंपरों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाना होगा, अन्यथा हादसा हो सकता है। बता दें कि बीती रात पीपलढाना के पास नहर में डंपर जा घुसा था जिससे बहुत लंबा जाम लगा था। यह पुल काफी दिनों से क्षतिग्रस्त था शासन को संज्ञान में लेना होगा। जल्द ही इसकी कोई व्यवस्था करना होगा, अन्यथा बड़ा हादस हो सकता है।