स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों से वसूला 17,23,460 रुपए का जुर्माना

स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों से वसूला 17,23,460 रुपए का जुर्माना

भोपाल। मण्डल रेल प्रशासन ने यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाडिय़ों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने लापरवाह रेल यात्रियों से जुर्माना वसूला है।

डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय (DRM Saurabh Bandopadhyay) के निर्देशन में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ उद्घोषणा द्वारा यात्रियों से स्टेशन परिसर में धूम्रपान एवं गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जा रहा है। लापरवाह यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही कर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में वित्तीय वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक) में स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों के 12380 मामले पकड़े गए, जिन पर 17,23,460 रुपए जुर्माना लगाया, साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने में सहयोग करने के लिए समझाया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने यात्रियों से अपील की है कि स्टेशन परिसर साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। कचरे को निर्धारित डस्टबिन में ही डालें, प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करें। स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने के लिए किये जा रहे प्रयासों में रेल प्रशासन का सहयोग करें। 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!