
भूसा ट्राली में लगी आग, ग्रामीणों की सजगता से बुझी
होशंगाबाद। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे हरदा टोल नाके के पास भूसा मशीन (bhoosa machine) की ट्राली में आग लग गयी। लेकिन, ग्रामीणों की सतर्कता से आग ज्यादा नहीं फैली और समय पर दमकल आने और ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने के प्रयास करने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
ग्राम पंचायत पर्रादेह के सरपंच कन्हैयालाल वर्मा (Gram Panchayat Parradeh Sarpanch Kanhaiyalal Verma) ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लगने पर मौक पर मौजूद ग्रामवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सरपंच सरवन मीना एवं कन्हैया लाल वर्मा ने तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया (Tehsildar Shailendra Badonia) को एवं 07574252448 पर जानकारी दी जिससे दमकल भी पहुंच गयी थी। इस दौरान देहात थाने से डीआर ठोके, आरआई श्याम उइके, पटवारी विजय उपराले, ग्राम कोटवार गंगा राम मेहरा पर्रादेह भी पहुंच गये थे।