इटारसी। नर्मदापुरम जिले के थाना शिवपुर क्षेत्र के पगढाल में एक पांच वर्षीय बच्ची बाजार में छूटने से रास्ता भटक गई थी। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल शिवपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक पूनम बिल्लौरे एवं पायलेट विकास यादव ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को संरक्षण में लिया। डायल 112/100 जवानों ने बच्ची को एफआरव्ही वाहन से साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश की। पूछताछ करने पर बालिका के परिजन की जानकारी मिली।
डायल – 112/100 जवान बालिका को परिजन के पास लेकर पहुंचे, पहचान व सत्यापन उपरांत बालिका को परिजन के सुपुर्द किया। प्राप्त जानकारी अनुसार बालिका परिजन के साथ बाजार में आई हुई थी जो साथ छूट जाने से रास्ता भटक गयी।