- – शांति समिति की बैठक में दी कार्यक्रमों की जानकारी
इटारसी। रेस्ट हाउस (Rest House) परिसर में आज शाम हुई शांति समिति (Peace Committee) की बैठक में मुहर्रम (Muharram) से संबंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। बैठक में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi), एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan), टीआई रामस्नेह चौहान (Ramsneh Chauhan), तहसीलदार सहित मुस्लिम समाज के सदस्य मौजूद थे।
अंजुमन कमेटी (Anjuman Committee) के सदर निसार अहमद सिद्दीकी (Nisar Ahmed Siddiqui) ने बताया कि 29 जुलाई की शाम को गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में ताजिए पहुंच जाएंगे। यहां आधी रात तक मजमा जमेगा। रातभर रुकने के बाद सुबह करीब 8 बजे से ताजिए करबला के लिए नर्मदापुरम रवाना होंगे। उन्होंने प्रशासन से मैदान में व्यवस्थाएं करने की मांग की।
ये व्यवस्थाएं मांगी गांधी मैदान में
विद्युत व्यवस्था, ताजिये गैलरी में रखेंगे, गैलरी के समानांतर दो फीट में रेत बिछाने, ताकि कीचड़ न हो और लोग ताजियों के दर्शन कर सकें। पीने के पानी की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए पुलिस का इंतजाम, बारिश के कारण मैदान में हुए गड्ढों को दुरुस्त करने जैसे सुझाव भी दिये।