इटारसी। नर्मदापुरम में श्रीराम जी बाबा मेला से दोस्तों के साथ बाइक से लौट रहीं चार युवतियों में से एक की पुरानी नेशनल हाईवे 69 पर सुंदरम ढाबे के पास बाइक गिरने उससे गिरकर मौत हो गयी। युवती का शव डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में रखा है। यवुती दक्षिण बंगलिया की निवासी बतायी जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
दोस्तों के साथ बाइक से लौट रहीं थी इटारसी, बाइक गिरने से हुआ हादसा
बताया जाता है कि चार युवतियां देर रात रामजी बाबा मेला से दोस्तों के साथ बाइक से लौट रहीं थी, इसी दौरान बाइक गिरने से हादसा हो गया। पहले पुलिस की पूछताछ में साथी लड़कियों ने आटो से लौटना बताया और एक कार की टक्कर होना बताया था। बाद में उन्होंने अपने परिजनों के आने पर बताया कि वे बाइक से थीं।