सोसाइटी और प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर का क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी

Poonam Soni

होशंगाबाद। सोसाइटी पर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर society and private school directors सोपास का ब्लॉक स्तरीय धरना तीसरे दिन गुरूवार को भी जारी रहा। धरने पर जिला उपाध्यक्ष एमएल गौर District Vice President ML Gaur के नेतृत्व में पुरुषोत्तम दायमा, अशफाक खान, नितिन गौर एवं सुनील गौर धरने पर बैठे। मांग पत्र में अशासकीय स्कूलों Private School के मेधावी छात्र-छात्राओं Meritorious students को शामिल करने की जो मांग की गई थी उसके बारे में शासन द्वारा उन्हें शामिल कर लिया गया है। जिसकी सूची जिला शिक्षा अधिकारी DEO कार्यालय द्वारा जारी कर दी गई। जिलाध्यक्ष आलोक राजपूत District President Alok Rajput ने बताया कि वर्तमान में 56 अनलॉक हुए प्रस्ताव के बारे में संगठन मंत्रप्रदेश संगठन मंत्री रविशंकर राजपूत Minister Ravi Shankar Rajput ने प्रतिनिधिमंडल के साथ डीपीसी से चर्चा की जिसमें शुल्क की मदों को लेकर के स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया। विद्यालय द्वारा जो शुल्क का निर्धारण शाला संचालन समिति के निर्णय में किया गया है एवं रसीद भी यदि उसकी यथावत कटी हुई है तो उसका मदवार वर्गीकरण 3 वर्ष बाद आपत्ति के आधार पर करना अनुचित है। जिसे जिला परियोजना समन्वयक द्वारा स्वीकार किया गया कि यदि रसीद और फीस स्ट्रक्चर में कोई अंतर नहीं है तो मदवार वर्गीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। धरने पर धरना प्रभारी देवी सिंह राजपूत, जिला सम्मानीय सदस्य राकेश दुब,े जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत, जिला आरटीई प्रभारी सूरत सिंह राजपूत, प्रशांत जैन, आलोक गिरोटियां एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!