भोले की नगरी और सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में कल रहेगा भव्य मेला

नर्मदापुरम कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संभाली कमान

पचमढ़ी मेले में प्रशासन ने किए व्यापक इंतजाम

लाखों श्रद्धालु करेंगे देवाधिदेव महादेव का दर्शन

नर्मदापुरम। महादेव की नगरी पचमढ़ी में महाशिवरात्रि मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। जिसमें महाराष्ट्र प्रांत से बड़ी संख्या में शिव भगतों के आने का क्रम जारी है। विशेषकर नागपुर, अमरावती, अकोला, भुसावल, चन्द्रपुर के अलावा बैतूल, पाढुरना, छिंदवाड़ा की ओर से हजारों श्रद्धालुओं ने चौरागढ़, बड़ा महादेव भूरा भगत, नांदिया, गुप्त महादेव, जटाशंकर आदि स्थानों के दर्शन किए जा रहे हैं।

कल महाशिवरात्रि पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करेंगे। मेले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, साढ़ा सहित विभागों के द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरंकरन सिंह स्वयं मेला स्थल पर मौजूद रहते हुए व्यवस्थाओं की कमान संभाले हुए हैं।

मेला में किए गए व्यापक प्रबंध

मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन स्तर से व्यापक इंतजाम किए हैं। जिसमें पेयजल, स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक दवाएं, मेला क्षेत्र में बिजली एवं सफाई के अलावा श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए टेंट आदि की व्यवस्था प्रशासन ने की है। मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थान चिन्हित किए हैं जिनमें प्रशासन ने प्रत्येक स्थान पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, चिकित्सक, लोक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, तथा टेंट आदि की व्यवस्था की गई है। महादेव मेला समिति के सरंक्षक एवं जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार महादेव मेला क्षेत्र को मद्य निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है।

पार्किंग व्यवस्था

पचमढ़ी में बड़ी संख्या में वाहनों के आने का सिलसिला जारी है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन के द्वारा पूर्व से ही पार्किंग की व्यवस्था की है। विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की है जिससे पचमढ़ी में आवागमन सुचारू रह सके।

पुलिस बल तैनात

धार्मिक नगरी पचमढ़ी में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है, इसी कारण यहां पर मेला लगता है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन के द्वारा पूर्व से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। अतिरिक्त पुलिस बल भी अलग-अलग स्थानों पर लगाया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: