परशुराम जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

परशुराम जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

सोहागपुर/राजेश शुक्ला। श्री परशुराम भवन में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को देर शाम हुआ। आगामी 22 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रमों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए। बैठक में सर्वसम्मति से श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति का अध्यक्ष पंडित धनराज तिवारी को नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में इस वर्ष का आयोजन संपन्न होगा।

आगामी वर्षों में भी इसी प्रकार से प्रतिवर्ष समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने की परंपरा चलायमान रखने पर भी सहमति बनी है। 22 अप्रैल शनिवार को सुबह 9 बजे से स्थानीय परशुराम भवन में पूजन अर्चन श्री हनुमान जी एवं श्री परशुराम चालीसा सहित सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होगा। आरती के उपरांत प्रसाद वितरित किया जाएगा। शाम को 4 सकल विप्र समाज के लोग बिहारी चौक स्थित मिश्र जी के मंदिर में एकत्र होंगे यहीं से शोभायात्रा शुरू होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों क भ्रमण उपरांत परशुराम भवन में समाप्त होगी। यहां महा प्रसादी का कार्यक्रम होगा।

कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने मातृशक्ति की बैठक का आयोजन चित्रा तिवारी के निज निवास पर शाम 4 बजे से किया है जिसमें शोभा यात्रा में मातृशक्ति की बड़ी संख्या में उपस्थिति एवं सहभागिता जैसे विषयों पर चर्चा होगी। विप्र समाज के व्हाट्सएप समूह एवं सोशल मीडिया के माध्यम से डिजिटल आमंत्रण कार्ड अपलोड किए जा रहे हैं साथ ही युवाओं की एक टोली आमंत्रण कार्ड डोर टू डोर संपर्क कर वितरित करेगी। बैठक में बड़ी संख्या में विश्व समाज के लोग मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: