इटारसी। नगर के श्रीस्वप्नेश्वर हनुमान धाम समिति मालवीयगंज के द्वारा भगवान जगन्नाथ पुरी के दर्शन के लिए लगभग एक सौ एक श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे बलसाड पुरी एक्सप्रेस से रवाना हुआ।
इस दौरान इटारसी रेलवे स्टेशन पर श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम समिति के संस्थापक मुकेश मिहानी के नेतृत्व में जत्था में शामिल श्रद्धालु महिला पुरुष एकत्र हुए और बलसाड एक्सप्रेस से पुरी के लिए रवाना हुए।
उल्लेखनीय है कि श्रीस्वप्नेश्वर हनुमान धाम समिति द्वारा साल भर में अनेक तीर्थ स्थानों के दर्शन के लिए श्रद्धालु धार्मिक यात्रा में सम्मिलित होते हैं।