A huge amount of teak seized in a house built in the forest

जंगल में बने घर की तलाशी, भारी मात्रा में सागौन जब्त

होशंगाबाद/सिवनीमालवा। वन विभाग ने जंगल से घिरे एक मकान से बड़ी मात्रा में सागौन की अवैध लकडिय़ां जब्त की हैं। जब्त लकडिय़ों की कीमत करीब 34,482 रुपए बतायी जा रही है।
सामान्य वन मंडल के सिवनीमालवा वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले मोरघाट में एक घर में छोटी कटर मशीन व अन्य यंत्रों से सागौन की चिराई और लकड़ी का कारोबार का भंडाफोड सीसीएफ वन वृत्त होशंगाबाद की फ्लाइंग स्कवाड (flying squad) ने किया है। सीसीएफ के उडऩदस्ते की इस कार्रवाई के बाद यहां पदस्थ कुछ वन कर्मियों की भूमिका भी संदेह के दायरे में है। होशंगाबाद वन वृत्त के सीसीएफ आरपी राय एवं वनसंरक्षक पदेन डीएफओ लालजी मिश्रा (DFO Lalji Mishra) के निर्देशन, एवं एसडीओ केएस सेंगर (SDO KS Sengar) के मार्गदर्शन में सीसीएफ उडनदस्ते के प्रभारी डिप्टी रेंजर हरगोविंद मिश्रा और उनकी टीम ने भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी सहित रंदा, विद्युत मिनी कटर सहित अन्य औजार बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
उडनदस्ता वृत होशंगाबाद ने सिवनीमालवा वन परिक्षेत्र के तहत कल्लू पिता सुंदरलाल दोगने के मकान एवं बाड़े की तलाशी कल्लू की पत्नी और भाई सुनील की मौजूदगी में की। इस दौरान भारी मात्रा में सागौन चिरान, मोटे पटिये, कुल्हाड़ी एवं औजार जब्त किये। इस दौरान लगभग 46 नग सागौन की 0.714 घनमीटर लकड़ी जब्त की, जिसका बाजार मूल्य लगभग 34,482 रुपए है। आरोपी कल्लू फरार है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!