श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव की तैयारियोंं पर चर्चा करने सर्व यादव समाज की एक बैठक हुई

श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव की तैयारियोंं पर चर्चा करने सर्व यादव समाज की एक बैठक हुई

इटारसी। फरवरी में होने वाले श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव की तैयारियां एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सर्व यादव समाज की एक बैठक सूरजगंज स्थित श्रीयादव भवन में रविवार को शाम के समय संपन्न हुई।

श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा श्रीयादव भवन सूरजगंज में शाम करीब पांच बजे भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर सर्व यादव समाज की बैठक की शुरूआत हुई।

इस दौरान सर्वप्रथम श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आरके यादव ने मासिक आय-व्यय का ब्यौरा उपस्थित यदुजनों को दिया। इसके पश्चात श्रीयादव भवन में किए जा रहे निर्माण कार्यों एवं उसमें किए जा रहे सुधार कार्य पर चर्चा की। साथ ही भवन निर्माण पर किए जा रहे व्यय को उपस्थित यदुजनों से साझा किया गया।

इस दौरान अनेक यदुजनों ने अपने-अपने विचार रखे। इसके पश्चात यदुकुल श्रेष्ठ भगवान श्रीकृष्ण के 13 नवंबर को आयोजित अन्नकूट उत्सव पर समीक्षा की गई और आय-व्यय की जानकारी समस्त यदुजनों को दी गई।

समिति अध्यक्ष आरके यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 फरवरी को बसंत पंचमी की पावन तिथि पर श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव रुकमणी मंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यादव समाज का नि:शुल्क विवाह कार्यक्रम एक बार फिर भव्य रूप से मनाया जाएगा।

इसके अलावा श्रीकृष्ण यदुवंशम स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। बसंत पंचमी पर युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन भी किया जाएगा। श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव को भव्यता देने के लिए पुरुष एवं महिला संगठन को जिम्मेदारी देने पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर आरके यादव, फूलचंद यादव, मधुसूदन यादव, अशोक यादव, राजेंद्र यादव, डॉ. विनोद सीरिया, किशोर सीरिया, उमा यादव, शोभा यादव, धर्मिशा यादव, प्रतीक यादव सहित बड़ी संख्या में यदुजन उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: